विजयादशमी राजपूत क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन
बांधवभूमि, देवलाल सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
करकेली। जिले के महाराणा क्षत्रिय महासभा संगठन द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी विधि विधानपूर्वक मां जगत जननी जगदंबा स्वरूपा जलाहली माता के मंदिर मे शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पंडिताचार्य शिवम तिवारी ने माता के पूजन उपरांत शस्त्र आराधना हिंदू सूर्य महाराणा प्रताप परिसर मे संपन्न कराई। कार्यक्रम मे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष केके सिंह राजपूत तथा प्रतिष्ठितजनो ने महाराणा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हे नमन किया। सांथ ही अपनी विरासत को अक्षुण्य रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे महासभा के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, सुंदर सिंह राजपूत, वरुण सिंह राजपूत, दिलराज सिंह, विनय सिंह राजपूत, लल्लू सिंह, मनोज सिंह, पत्रकार देवलाल सिंह, चंद्रभान सिंह, जुगल किशोर राजपूत, जगतराम सिंह राजपूत, अरुण सिंह उदावत, पतराम सिंह, संतोष सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या मे क्षत्रिय समाज के नागरिक उपस्थित थे।