विकासखण्डवार समिति देगी प्रतिभागियों की सूची को अंतिम रूप
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 14 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम भोपाल मे सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को रवाना किया जाएगा। इस हेतु विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधियो से चर्चा कर प्रतिभागियों की सूची को अंतिम रूप देने हेतु विकासखण्डवार समिति गठित की गई है। समिति मे करकेली, मानपुर एवं पाली के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत अधिकारी जन शिक्षा केंद्र को शामिल किया गया है। उक्त समिति 13 नवंबर को अंतिम सूची प्रस्तुत करेगी। संपूर्ण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा किया जाएगा।
रोजगार मेले मे 129 बेरोजगारों का सेलेक्शन
उमरिया। मोबलाईजेशन कैंप अमृत महोत्सव के तहत जनपद पंचायत स्टेडियम ग्राउण्ड मानपुर मे विगत दिवस रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे 129 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया। मेले के दौरान वर्धमान मण्डीदीप धागा फैक्ट्री मे 7 व्यक्तियों, एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड अनूपपुर मे 13, सीएससी ई-गर्वनेस उमरिया मे 2, बेल्सयन गुजरात के लिए 47 तथा डीडीयूजेकेवास जबलपुर सुनील स्पंज के लिए 11 व्यक्तियों का सेलेक्शन किया गया।
जिला सतर्कता समिति की बैठक 17 को
उमरिया। जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 17 नवंबर को प्रात: 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे आयोजित की गई है। पूर्व मे यह बैठक 15 नवंबर को दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई थी। बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।