विधायक जैतपुर ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को वितरित किया हितलाभ
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा है कि विकास पर्व लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। विकास पर्व, विश्वास का पर्व है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने का पर्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जिले के हर शहर-हर गांव में आज से आगामी 14 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिले में विकास कार्यों के भूमि-पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन आदि आयोजित किये जायेंगे। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज ग्राम पंचायत अतरिया में विकास पर्व शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थी। जिसके अंतर्गत विधायक ने लगभग 14 लाख से नवनिर्मित स्कूल एवं आंगनबाड़ी बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण किया।विधायक जैतपुर ने कहा कि गत 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। हमारी सरकार ने गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। हमारा मध्य प्रदेश पहले पिछड़े एवं बीमारू राज्य की गिनती में आता था, आज हमारा मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में चमत्कार कर रहा है।विधायक ने लाड़ली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेश एवं जिलेवासियों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है।
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा है कि विकास पर्व लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। विकास पर्व, विश्वास का पर्व है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने का पर्व है। उन्होंने कहा कि हम सभी यह पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जिले के हर शहर-हर गांव में आज से आगामी 14 अगस्त तक चलाया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिले में विकास कार्यों के भूमि-पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन आदि आयोजित किये जायेंगे। विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने आज ग्राम पंचायत अतरिया में विकास पर्व शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थी। जिसके अंतर्गत विधायक ने लगभग 14 लाख से नवनिर्मित स्कूल एवं आंगनबाड़ी बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण किया।विधायक जैतपुर ने कहा कि गत 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। हमारी सरकार ने गरीबों की जिंदगी बदलने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। हमारा मध्य प्रदेश पहले पिछड़े एवं बीमारू राज्य की गिनती में आता था, आज हमारा मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में चमत्कार कर रहा है।विधायक ने लाड़ली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेश एवं जिलेवासियों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है।
विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, जो पहले 4 हजार रुपए थी, उसको बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया है। प्रधानमंत्री किसान योजना सहित इसे मिलाकर अब किसानों को 12 हजार रुपए मिला करेंगे। पहले किसानों को 16 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा मिलता था, जिसे शून्य प्रतिशत कर दिया है। पिछली सरकार द्वारा कन्या विवाह योजना, संबल योजना, लेपटॉप वितरण बंद कर दिए गए थे, जिन्हें हमने पुनः आरंभ किया हैं। अभी 20 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति चौधरी, जनपद पंचायत सदस्य चंद्र प्रकाश तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह एवं उमंग देखा गया। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी भी दी गई।
विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ग्राम पंचायत अतरिया पहुंचने पर ग्रामीणों ने तिलक लगाकर बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में लाडली बहना योजना के 5 हितग्राही, आयुष्मान भारत योजना के 4 हितग्राही तथा संबल योजना के 2 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
Advertisements
Advertisements