बांधवभूमि, उमरिया। प्रदेश सरकार द्वारा 16 जुलाई से विकास पर्व के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को विकास की धारा से जोडऩे का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने जनपद पंचायत करकेली के ग्राम कल्दा में खनिज मद से 8 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्पित है। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना, शून्य प्रतिशत पर सहकारी संस्थाओं से लोन दिया जा रहा है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्तिकरण करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलाकर एक हजार रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। प्रदेश मे 45 लाख लाड़लियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है। योजना के संचालन से लाड़लियों का जीवन सुरक्षित हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छे अंक प्राप्त कर जिला एवं प्रदेश मे नाम रोशन करने वाले छात्रों को लैपटाप प्रदाय किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थी और कड़ी मेहनत कर सफलता की उंचाईयों को छू सके। इस अवसर पर अन्य खण्ड अधिकारी उपिस्थत रहे।
विकास पर्व कार्यक्रम मे विधायक बांधवगढ़ ने किया बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements