नगर पालिका परिषद द्वारा पारित प्रस्तावों का कांग्रेस ने किया स्वागत
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद द्वारा बीते दिनो पारित विकास, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के प्रस्तावों का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है। जिला कांगे्रस कमेटी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहर की नई परिषद ने विभिन्न संतो, महात्माओं और ईश्वर के अवतारों की प्रतिमाओं की स्थापना और चौराहों का नामकरण उनके नामो पर करने का निर्णय लेकर विकास के सांथ समरसता का संदेश दिया है।
भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का संदेश
पार्टी ने कहा कि गत चुनावों मे जनता ने विकास के सांथ शोषण और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के नाम पर अपना जनादेश दिया था। परिषद इसे लेकर गंभीर और संकल्पित है।
पहली ही बैठक मे साफ किये इरादे
स्वच्छ पेयजल, सफाई और प्रकाश की सुविधा तथा कचरारहित वातावरण नागरिकों की महती जरूरत है। अपनी पहली ही बैठक मे वर्षो से उपेक्षित उमरार नदी, सगरा और रेंज कालोनी तालाबों का सौंदर्यीकरण, कचरे का प्रबंधन, आवारा पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु गौशाला बनवाने, सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा कर परिषद ने अपने इरादे साफ कर दिये हैं। कांग्रेस विकासोन्मुखी निर्णयों को पारित करने के लिये नगर पालिका परिषद के प्रति आभार व्यक्त करती है।
राजपूत संगठन ने जताया आभार
रॉयल राजपूत संगठन ने खलेसर नाका स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा को स्थानांतरित कर सामुदायिक भवन के समीप स्थापित करने के परिषद के निर्णय का स्वागत किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह गहरवार, जिला प्रभारी वैभव सिंह बघेल, हर्ष सिंह परिहार, सुजीत सिंह गहरवार, अजय सिंह, मनु सिंह, सौरभ सिंह आदि ने गत दिवस नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर परिषद का आभार ज्ञापित किया।
विकास के सांथ दिया समरसता का संदेश
Advertisements
Advertisements