विकसित होगा समूचा विंध्य
प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का बांधवगढ़ मे आत्मीय स्वागत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि उनकी सरकार विंध्य के सभी जिलों को विकसित और व्यवस्थित बनाने के प्रति संकल्पित है। इसके लिये विशेष योजना तैयार की गई है। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जिले के प्रवास पहुंचे श्री शुक्ला ने बताया कि उनका प्रयास सभी स्थानो पर रीवा जैसी सुविधायें उपलब्ध कराना है। शहडोल संभाग मे विकास की बहुत सारी संभावना है। यहां के तीनो जिलों उमरिया, शहडोल और अनूपपुर मे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट लाये जायेंगे, जिससे जहां नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं मे वृद्धि होगी वहीं रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। श्री शुक्ला ने बुधवार को ताला स्थित ईको सेंटर मे लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस संभागीय बैठक मे तीनो जिलो के विधायक पार्टी के अध्यक्ष और पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने पुष्पगुच्छ से उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला आत्मीय स्वागत किया।
अधिकारियों से ली कानून व्यवस्था की जानकारी
जिले के प्रथम आगमन पर ताला मे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होने कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू से जिले की कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होने सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूरा कराने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, दिलीप पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।