विकटगंज को विकास की धारा से जोड़ने का संकल्प

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया सडक़ मरम्मत कार्य का शुभारंभ
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने आज मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 18 व 19 में बस्ती के मुख्यमार्ग की मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विकटगंज नगर की सबसे बड़ी बस्तियों में शुमार है, इसके बावजूद किन्ही परिस्थितियोंवश यह सुविधाओं से वंचित रह गया है। हम सभी का संकल्प है कि विकटगंज समेत निकाय क्षेत्र के सभी मोहल्ले विकास की मुख्य धारा से जुड़ें। श्रीमती सिंह ने इस कार्य के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वार्डवासियों को बधाई दी, तथा सदैव उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। कार्य के भूमिपूजन अवसर पर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह, वार्ड क्रमांक 19 की पार्षद श्रीमती पूजा मुकेश प्रताप सिंह,वार्ड क्रमांक 18 की पार्षद श्रीमती विनीता संजय तिवारी, पार्षद संजय पांडे, पूर्व पार्षद सतवंत सिंह, गौरी शंकर प्रजापति, ओमप्रकाश मुन्ना सोनी पीएन राव, मुकेश प्रताप सिंह, ताराचंद राजपूत, राजेश सिंह गहरवार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि शासन की कायाकल्प योजना अंतर्गत 1 करोड़ 64 लाख की लागत से शहर के 8 मार्गों की मरम्मत का प्रस्ताव परिषद मे पारित किया गया है। जिसमे सर्वप्रथम विकटगंज की सडक़ को सुधारने का कार्य शुरू किया गया है। बताया गया है कि वार्ड की 350 मीटर सडक़ के कायाकल्प पर 12 लाख 31 हजार रूपये खर्च होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *