विंध्या स्पोर्ट्स क्लब ने जीता स्व. चंदन विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल

विंध्या स्पोर्ट्स क्लब ने जीता स्व. चंदन विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय रेल्वे स्टेशन के समीप देवगवां खुर्द मे चल रहे स्व. चंदन विश्वकर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल विंध्या स्पोर्ट्स क्लब ने जीत लिया है। टास हार कर पहले बैटिंग करते हुए विंध्या स्पोट्र्स ने 139 रन बनाये। जवाब मे आदर्श स्पोट्र्स की टीम 128 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम विंध्या स्पोट्र्स के आलराउण्डर रानू को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। जबकि मैन ऑफ द मैच सत्यम रहे। जिन्हे मुख्य अतिथि एवं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह (लल्लू) द्वारा पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मां ज्वाला धाम मंदिर के बड़े महाराज जी, देवगवां के उप सरपंच कैश खान, अनिल मिश्रा, हुकुम सिंह, प्रेम चौधरी, जगत राम, अशोक बर्मन, बबलू विश्वकर्मा, रामनरेश, सुरेश अग्रवाल, उमा देवी, कमल चौधरी, राजेश अग्रवाल, सचिव कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *