वाहन चलाते समय हेलमेट का करें उपयोग

छात्र-छात्राओं को बताया गया यातायात के नियम
बांधवभूमि, शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय धुरवार में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए पुलिस सूबेदार अभिनव राय   ने बताया गया कि जब भी आप ड्राइव करते है, तो किसी से रेस ना लगाए. यह जरूरी नही कि कोई आपसे आगे निकल गया, तो आप भी उससे आगे निकले और यातायात के नियम को तोड़े. अगर आप यातायात के नियम का पालन करते हुये गाड़ी चलाते है, तो यह आपके साथ साथ दूसरों के लिए भी अच्छा होगा. बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें। उन्होंने लाल लाइट का महत्व बताते हुए कहा कि  यातायात के मुख्य तीन संकेतों में से लाल लाइट का मतलब होता है, रुकना. अर्थात् जब भी आप किसी चोराहें से गुजरते हैं तो आपको वहाँ जब लाल लाइट जलती हुई नजर आये तो आपको वहाँ रुकना होगा, पीली लाइट का मतलब होता है चलने के तैयार हो जाना. अर्थात् जब आप लाल लाइट पर रुकते है इसके बाद जब पीली लाइट जलती है तो यह आपको चलने के लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है, हरी लाइट : हरी लाइट का मतलब होता है जाना. अर्थात जब सिग्नल में हरी लाइट जलती है तो इसका अर्थ यह है कि आपको इस पर चलना है। इसी प्रकार ट्रैफिक पुलिस  विवेकानंद तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि  वाहनों का उपयोग करते समय ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से भी अवगत कराया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *