वाहन की ठोकर से घायल युवक की मौत
बाधवगढ़ भूमि/राजर्षि मिश्रा
चिल्हारी। स्थानीय इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे हुए सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम ललाई बर्मन बताया गया है, जो सुबह करीब 5 बजे अपने रिश्तेदार के यहां शादी की विदाई कार्यक्रम मे जा रहा। इसी दौरान गांव के पुराना बस स्टेण्ड स्थित केशव ढाबा के समीप कोई वाहन ललाई बर्मन की बाईक को ठोकर मार कर फरार हो गया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे मे गंभीर ललाई बर्मन को बरही से जिला अस्पताल कटनी ले जाया जा रहा था परंतु रास्ते मे उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू की है।