वाहन की चपेट मे आया चीतल
घुनघुटी परिक्षेत्र मे हाईवे पर मिला शव, थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
तहसील क्षेत्र स्थित घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 पर गत दिवस अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चीतल की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार की दरमियानी रात को हुआ। सुबह चीतल का शव हाईवे पर पाया गया। जिसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत चीतल के पीएम आदि की व्यवस्था की। घुनघुटी वन परिक्षेत्र अधिकारी हरीश तिवारी ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ पीओआर काट कर जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि घुनघुटी क्षेत्र से गुजरने वाले कटनी-शहडोल मार्ग पर सड़क पार करने के दौरान आये दिन दुर्लभ वन्य जीवों की मौत हो रही है। इससे पहले भी कई टाईगर, तेंदुए, हिरण आदि जानवर तेज रफ्तार वाहनो का शिकार हो कर अपनी जान गंवा चुके हैं। वन विभाग द्वारा वन्य जीव विचरण के संभावित इलाकों मे गति सूचक बोर्ड लगाये गये हैं, परंतु इससे घटनायें नहीं रूक रही हैं। वन्यजीव प्रेमियों ने प्रशासन व वन विभाग से इस संबंध मे ठोस कार्यवाही की मांग की है।