वाजपेयी होंगे कलेक्टर के नये रीडर
डीपी असाटी बने प्रभारी अधीक्षक, जारी किये गये आदेश
उमरिया। आज 1 मार्च से कलेक्ट्रेट की व्यवस्था मे कुछ फेरबदल किये गये हैं। विगत दिनो सेनानिवृत्त हुए राजेन्द्र अवस्थी के स्थान पर एके वाजपेयी कलेक्टर के नये रीडर होंगे। जबकि दुर्गा प्रसाद असाटी सहायक अधीक्षक को प्रभारी अधीक्षक जिला कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह राजेश कुमार दर्शिमा सहायक वर्ग-3 को राजस्व शाखा से रीडर टू कलेक्टर द्वितीय, रवि कुमार वर्मा सहायक वर्ग-3 को जावक शाखा से राजस्व शाखा, पराग दीवान सहायक वर्ग-3 को सीएम हेल्पलाइन, सूचना का अधिकार, अल्प बचत शाखा के सांथ-सांथ जावक शाखा का प्रभार भी सौंपा गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
वाजपेयी होंगे कलेक्टर के नये रीडर
Advertisements
Advertisements
This web site was… how do you say it? Suitable!! Finally I have discovered a thing which assisted me. Many thanks!
joaqysab 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=misdoligza.BEST-Download-Lazarus-The-Complete-Guide-Free-Pascal