विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज मे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार संपन्न
बांधवभूमि न्यूज
उमरिया, मध्यप्रदेश
जिले के प्रतिष्ठित विवेकानंद पैरामेडिकल साइंस कॉलेज मे गत दिवस मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सेमिनार आयोजित किया गया। स्नेह केयर फाउंडेशन के संचालक स्नेह निगम के मुख्य आतिथ्य, रूपल साइकोलॉजिस्ट के विशिष्ट आतिथ्य तथा डॉक्टर वीएस चंदेल की अध्यक्षता मे सम्पन्न सेमिनार मे महाविद्यालय के संचालक जय नारायण पांडे, प्राचार्य संतोष कुमार पाल, संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ने मानसिक तथा अन्य बीमारियों के प्रति सजग रहने, बेहतर स्वास्थ्य एवं शारिरिक समस्याओं के समाधान विषयक महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रह कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर वीएस चंदेल ने मानसिक संतुलन तथा बौद्धिक स्मरण शक्ति को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी। संचालक ने अपने उद्बोधन मे छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा दी गई जानकारी व अनुभवों को अपने जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाल ने कहा कि यह सेमीनार छात्रों के स्वस्थ जीवन और बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।