वर्षाकालीन आपदा प्रबंधन की तैयारी मे जुटें

वर्षाकालीन आपदा प्रबंधन की तैयारी मे जुटें
कलेक्टर की अध्यक्षता मे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने से की पूर्व तैयारियो के संबंध मे आपदा प्रबंधन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गई । बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एबी निगम, प्लाटून कमाण्डर राजकुमार कटारे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
तैराकों को रखें तैयार
बैठक के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नालियो के चोक होने से नाली मे पानी का भराव होता है इसके लिए आवश्यक है कि नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अति वर्षा के पूर्व नगर की नालियों की साफ-सफाई कराएं। सांथ ही अपने-अपने क्षेत्र मे अस्थाई रूप से तैराकों को रखें ताकि आवश्यकता पडने पर उनसे सहयोग लिया जा सके।
तैयारी कर प्रतिवेदन भेजें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीईओ जिला पंचायत एवं ग्रामीण विस्तार अधिकारी से कहा कि ग्रामों के तालाब मे वेस्ट वियर से पानी जाए, उसके उपर से नही, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने सबंधित अधिकारियो से कहा कि वे एसडी की अगुआई मे पूरी तैयारी कर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजें।

घुलघुली मे 18 प्लस हेतु टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ
उमरिया। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे तहसीलदार करकेली संध्या रावत द्वारा ग्राम पंचायत घुलघुली बाजार मोहल्ले मे18 प्लस के लिये टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रथम चरण मे 30 हितग्राहियों को टीके लगाये गये। कार्यक्रम मे पटवारी ज्ञानचंद सिंह, अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रविंद्र सिंह, ज्योति सिंह, ग्राम पंचायत घुलघुली के वॉलिंटियर डॉक्टर महेंद्र गुप्ता, प्रदीप राय, सुरेंद्र सिंह, प्रभारी सचिव प्रेम लाल प्रजापति, मंगलेश्वर सिंह, जमुना प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

जनपद मुख्यालय मे टीकाकरण शिविर का आयोजन
मानपुर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनपद मुख्यालय मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे सीईओ जनपद राजेन्द्र शुक्ल द्वारा जनपद मुख्यालय मे शिविर का आयोजन कराया गया है। इस दौरान सरपंच, सचिवों, शासकीय सेवकों सहित मैदानी अमले का टीकाकरण कराया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *