वर्दीधारीयो के काम मे अड़ंगा डालने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

दो साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक दे रहे थे चकमा, बलवा समेत शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज था मामला
शहडोल/सोनू खान।पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर गाली गलौज कर शासकीय वाहन में तोड़फोड़ करने वाले फरार आरोपियों को जैतपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के रसमोहनी बाजार के दिन उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी ए एस आई आर पी वर्मा समेत जैतपुर थाने का स्टॉप बाजार में ड्यूटी पर तैनात था यह घटना 2019 जनवरी की है। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कुछ आरोपियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर जातिगत गाली गलौज कर पुलिसकर्मियों के शासकीय वाहन को तोड़फोड़ कर बलवा एवम पुलिस से गाली गलौज की थी। ए एस आई की शिकायत पर जैतपुर पुलिस ने 20 जनवरी 2019 को छह आरोपियों पर बलवा शासकीय कार्य में बाधा एससी एसटी एक्ट शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना जैसे धाराओं पर अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी थी। 2 सालों के बाद जैतपुर पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।लगातार जिलेभर में अपराधियों की धरपकड़ पुलिस कप्तान के निर्देश पर चल रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र में 2 साल पूर्व हुई यह घटना पुलिस कप्तान के नजर में आ गई पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया जिसमें एसडीओपी धनपुरी जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी अमलाई विकास सिंह, खैरहा थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी,जैतपुर प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार, बुढार वा आसपास के चौकी के स्टाफ इस टीम में शामिल रहे चार टीमें बनाकर सोमवार की रात फरार आरोपियों के घर पर एक साथ पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया है। जिसमें लल्ली सोनी, खुलन बारगाही, राजू बारगाही, संजू बरगा ही, संजीव बरगाही, शामिल है। पिछले 2 वर्षों से गंभीर अपराधों में फरार चल रहे थे पुलिस कप्तान के निर्देश पर चार टीमें बनाकर सोमवार की रात आरोपियों के घर पर पुलिस ने एक साथ दबिश देकर इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। हालांकि इस मामले में एक आरोपी को 2 माह पहले ही जैतपुर थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था पांच आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात पकड़ लिया है 2 माह पहले अरुण बारगाही गिरफ्तार हो गया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *