वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण 1 मार्च को
जिला अस्पताल मे लगाया जायेगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज
उमरिया। शासन के निर्देशानुसार कल 1 मार्च 2021 को जिला अस्पताल मे नगर के वरिष्ठजनो को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कोविड-19 के जिला समन्वयक अनिल सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के प्रथम तल पर कोविड वैक्सीनेशन का सत्र आयोजित किया जायेगा। इस दौरान 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पहला डोज लगाया जाएगा। उन्होने बताया कि आने वाले दिनो मे 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के हृदय रोग, कैंसर, डायबिटीज, ब्लड शुगर आदि गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोगों को प्राथमिकता के तौर पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने नगर के 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आधार कार्ड या वोटर कार्ड के साथ कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला अस्पताल मे उपस्थित होकर टीका लगवायें। जिले के अन्य नागरिकों को आगामी दिनो मे टीके लगाये जायेंगे। जिसकी सूचना पृथक से दी जायेगी।