वरिष्ठ जन अपने अनुभव से धरती को स्वर्ग बनाएं: कमिश्नर

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने कहा है कि संभाग के छात्र छात्राएं प्रतिभाशाली हैं उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। शहडोल संभाग के युवाओं और छात्र छात्राओं की प्रतिभा प्रखर है। यहां के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं प्रगति की हर मंजिल को तय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं शहडोल संभाग के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने, अपनी प्रतिभा को निखारने की शुभकामनाएं देता हूं । परंतु छात्र छात्राओं को स्मरण रखना चाहिए कि जहां ज्यादा ऊर्जा होती है, प्रतिभा होती है वहां दुर्घटनाएं भी ज्यादा होती है इसके लिए यह आवश्यक है कि छात्र-छात्राएं अपने मस्तिष्क को ठंडा रखकर आगे बढ़े और सफलता अर्जित करें। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं मानव मूल्यों को अंगीकार करते हुए तुलसी, रहीम ,रैदास को भी पढ़े उनके आदर्शों  को अंगीकार करें और अपनी प्रतिभा का सकारात्मक उपयोग करते हुए सफलता की ओर आगे बढ़े। कमिश्नर  शहडोल संभाग  राजीव शर्मा आज सीनियर सिटीजन एसोसिएशन शहडोल के सौजन्य से आयोजित प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि जो समाज अपने वरिष्ठ जनों का सम्मान करता है वह समाज निरंतर आगे बढ़ता है। शहडोल संभाग के वरिष्ठ जनों ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित कर एक अनुकरणीय पहल की है। शहडोल संभाग के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ेगा उन्हें आगे बढ़ने का नया संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ जनों के प्रति समाज को अपनी सोच बदलना होगा, बुजुर्ग जितने वरिष्ठ हैं हमारे लिए और समाज के लिए उतने ही मूल्यवान है, हमें बुजुर्गों के अनुभवो का लाभ लेना होगा। कमिश्नर ने कहा कि मेरा अपना मानना है कि सही मायने में 60 वर्ष के बाद जिंदगी शुरू होती है। व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जीना चाहता है। इस उम्र में वरिष्ठ जन हर डर से मुक्त होते हैं। अहंकार  द्वेष से मुक्त हो चुके होते हैं । उन्होंने वरिष्ठ जनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने अनुभवों और सकारात्मक कार्यों से धरती को स्वर्ग बनाने का प्रयास करें।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस उप महानिदेशक शहडोल जोन  डीसी सागर ने कहा कि वरिष्ठ जनों प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को सम्मानित कर एक सकारात्मक पहल की है। यह सम्मान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सतत प्रेरित करेगा, छात्र छात्राओं को संबल मिलेगा। आगे बढ़ने की  प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने छात्र छात्राओं को समझाइश देते हुए कहा कि वह पाठ्यक्रम के  विषयो को ध्यान से पढ़िए अभ्यास कीजिए आपको सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति ने शहडोल संभाग में नए आयाम स्थापित किए हैं । फुटबॉल क्रांति का लाभ युवाओं को मिलेगा फुटबॉल क्रांति शहडोल संभाग के युवाओं का भविष्य निर्धारित करेगी युवाओं को कैरियर के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा। सीनियर सिटीजन सम्मान समारोह का शुभारंभ कमिश्नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा, एडीजी  डीसी सागर, एवं वरिष्ठ जनों ने मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में शहडोल संभाग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को पूर्व विधायक  छोटेलाल सरावगी ने भी संबोधित किया। समारोह में  दिनेश चंद्र अग्रवाल,  कमल मुदडा, अमरनाथ सिंघानिया, डॉक्टर  मुदडा डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ उमेश नामदेव सहित अन्य वरिष्ठ जन छात्र छात्राएं और छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *