विपदाओं को हरने प्रकट होते हैं भगवान

विपदाओं को हरने प्रकट होते हैं भगवान

नगर मे प्रवाहित हो रही भगवत प्रसंगों की पुण्य सलिला, मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। नगर के प्रतिष्ठित उर्मालिया परिवार मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग पर सत्संग किया गया। व्यासपीठ पर विराजमान बड़ा अखाड़ा मैहर के विद्वान प्रवाचक पं. मनीष गौतम जी ने बड़े ही भावपूर्ण तरीके से भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब धर्म पर विपदा आती है, तब-तब उसे दूर करने प्रभु का अवतार होता है। द्वापर मे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गए। पहरेदार सो गये और वासुदेव-देवकी बंधनमुक्त हो गए। श्री गौतम ने कहा कि प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। इस अवसर पर भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
हुआ जय कन्हैया लाल की का उद्घोष

इसी तरह जनपद मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 मे स्वर्णकार समाज के विशेष सलाहकार तथा व्यवसायी बाल्मीक, राजू सोनी, राजेश एवं विज्जू सोनी के निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा प्रांगण नंद घर आनद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। कथामृत का प्रवाह संत श्री श्री 108 श्री जगदीश प्रसाद जी महाराज एवं पंडित बृज किशोर जी महाराज के मुखार बिंदु से हो रहा है। जिसका श्रवण करने भारी संख्या मे नगरवासी पहुंच रहे हैं। जबकि श्रोता के रूप मे श्रीमती जलेबिया बाई एवं बाल्मीक श्रीमती कमला सोनी मुख्य यजमान के रूप मे भगवत कथाओं के रसपान कृतार्थ हो रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *