वनवासी लीला कार्यक्रम 21 एवं 22 को पाली मे
बांधवभूमि, उमरिया
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली नेहा सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य मे वर्णित वनवासी चरित्रों पर आधारित वनवासी लीलाओं क्रमश: भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य का कार्यक्रम 21 एवं 22 मई को सामुदायिक भवन स्कूल परिसर बीओ कार्यालय पाली मे आयोजित किया जायेगा। प्रथम दिन 21 मई को भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति दी जाएगी जिसकी निर्देशक सविता दाहिया जिला सतना हैं। इसी तरह 22 मई को निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जाएगी जिसके निर्देशक दुर्गेश सोनी जिला कटनी है। संगीत संयोजन मे मिलिन्द्र त्रिवेदी उपस्थित रहेंगे। इसका आलेख योगेश त्रिपाठी द्वारा तैयार किया गया है। कार्यक्रम का श्रवण करने हेतु नागरिकों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।