वन विभाग ने बरामद किया सागौन का जखीरा

नोरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय वन परिक्षेत्र अंतर्गत कल बड़े पैमाने पर इमरती लकड़ी का जखीरा बरामद किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा दबिश देकर ग्राम रहठा और मोहनी के बीच स्थित चिल्हा नदी के पास पिकअप वाहन से कई घनमीटर सागौन की सिल्ली जप्त की गई। इस मामले मे वाहन चालक सुग्रीव पिता मुन्नालाल काछी 24 निवासी रहठा एवं मुख्य आरोपी सुधीर पिता रामकुमार साहू 32 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *