वन विभाग ने बरामद किये अवैध दरवाजे और इमरती लकडी
बांधवभूमि न्यूज. हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। वन विभाग ने स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा मे कार्यवाही कर भारी मात्रा मे अवैध इमारती लकड़ी से बनी सामग्री बरामद की है। बताया गया है कि मुखबिर से मिली सूचना पर परिक्षेत्राधिकारी नौरोजाबाद पीयूष त्रिपाठी के नेतृत्व मे विभागीय टीम द्वारा संजय पिता श्यामलाल कोरी, धनीराम पिता रामकुमार कोरी, दीपचंद पिता डोमारी कोरी तथा काशी पिता बिहारी कोरी के घर पर दबिश दी गई। इस दौरान वहां से बडी संख्या मे दरवाजे, खिडकी तथा पटिया पाई गई। इस मामले मे आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह के निर्देशन एवं उप वन मण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे हुई इस कार्यवाही मे परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी, डिप्टी रेंजर सन्तोष तिवारी, रोहणी सिंह, वन रक्षक किशनलाल नंदा, प्रद्युम्न तिवारी, शंकर कुमार कोल, शुभकरण सिंह, अमित बघेल, कंचन शुक्ल, रमा तिवारी आदि अन्य वन कर्मी उपस्थित थे।