वन रक्षक पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
चंदिया/झल्लू तिवारी। तहसील चंदिया अंतर्गत ग्राम छोटी पाली मे वन रक्षक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वन विभाग उमरिया मे वन रक्षक के पद पर पदस्थ कर्मचारी लल्लाराम पिता स्वर्गीय धोधा बैगा निवासी छोट पाली खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी दुलीचन्द, संजय, दीपक, विष्णु बैगा एवं ठेकेदार श्याम लाल सभी निवासी छोट पाली वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, करते हुये लाठी-डंडो से जमकर मारपीट की है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 308, 341, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
युवक ने पेड़ पर लगाई फांसी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अगनहुड मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर अत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ननचंद सिंह पिता रायसेन 30 साल निवासी अगनहुडी ने बीती रात अपने घर के पीछे आम के पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली। सुबह होने पर परिजनो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर आ कर शव को पीएम हेतु भेजने के व्यवस्था की गई। मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।