वन पाल विद्याधर वर्मा को दी विदाई
नौरोजाबाद। स्थानीय वन परिक्षेत्र मे कार्यरत वन पाल विद्याधर वर्मा विगत दिनो सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके पर लघु वनोपज सहकारी समिति मार्यदित द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमे श्री वर्मा को चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पप्पू सिंह वास्केल, लघु वनोपज अध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रबंधक सूर्यपाल सिंह आदि उपस्थित थे।