वन अधिकार अधिनियम जिला व उपखण्ड स्तरीय समिति का प्रशिक्षण आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत नियमों एवं प्रक्रियाओं के संबंध में उपखण्ड एवं जिला स्तरीय समिति के पदाधिकारीयो का प्रशिक्षण वीडियों काफे्रन्सिंग के माध्यम से आज 12 मार्च 2021 को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण जूम से संपन्न होना है। जिसमें उपखण्ड समिति जिला समिति के शासकीय, अशासकीय सभी सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त करे। वीडिय़ों कान्फे्रन्सिंग की लिंक पृथक से व्हाट्सऐप के माध्यम से दी जावेगी। प्रशिक्षण मे वनमण्लाधिकारी उमरिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग बांधवगढ़, मानपुर, पाली, अमरू कोल जिला पंचायत सदस्य एवं संगीता पटेल जिला पंचायत सदस्य उमरिया, उपसंचालक बांधवगढ़ टाईगर रिर्जव उमरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, मानपुर एवं पाली से उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।