विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर 143 हितग्राहियों को 9.75 लाख की आर्थिक सहायता
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया। जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इलाज एवं शिक्षा हेतु 143 हितग्राहियों को नौ लाख पचहत्तर हजार रूपये के सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
कुओं मे प्रवेश न करें नागरिक: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री मीना सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने इलाज एवं शिक्षा हेतु 143 हितग्राहियों को नौ लाख पचहत्तर हजार रूपये के सहायता की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने नागरिकों से कुओं मे प्रवेश नहीं करने की अपील की है। उन्होने बताया कि कुएं की गहराई मे कार्बन मोनो आक्साईड जैसी जहरीली गैस पाई जाती है, जिससे व्यक्ति तत्काल मुर्छित हो जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। ऐसी स्थिति मे विशेष सावधान रहने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि विगत 25 जुलाई को पडोसी जिले कटनी तथा 2 अगस्त को छतरपुर जिले मे कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव के कारण दो व्यक्तियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जिसे देखते हुए शासन ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये हैं।