विधायक ने किसानो को वितरित किये कोदो, कुटकी के बीज
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ विधायक शिवनारायण ङ्क्षसह ने गत दिवस ग्राम धवईझर मे किसानो को उन्नत बीज वितरित किये। इस दौरान धान के अठारह, रागी के सोलह, कोदो के तीस तथा कुटकी के बीस सहित कुल 84 कृषकों को किट प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम पठारीकला मे कोदो के सात, अरहर का एक तथा कुटकी के चार मिला कर बारह किसानो को बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री ङ्क्षसह ने विजन डॉक्यूमेंट मे बीज बैंक भवन तथा कोदो, कुटकी प्रसंस्करण का प्रस्ताव जोड़ने के निर्देश देते हुए श्री अन्न के औषधीय गुणो की जानकारी दी। वहीं उपसंचालक कृषि श्री डेहरिया ने बीज बैंक के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बद्री ङ्क्षसह द्वारा विभाग मे संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।