विधायक के प्रयासों से अमरपुर मे पदस्थ हुए डाक्टर
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। शासन की पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह के अथक प्रयासों से शासन द्वारा पीएचसी अमरपुर मे एमबीबीएस डॉ. शिव प्रजापति को पदस्थ किया गया है। जिससे लोगों मे हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के दर्जनो गावों के ग्रामीण इलाज के लिये रोजाना अमरपुर स्वास्थ्य केन्द्र आते हैं, जहां अनुभवी डाक्टरों की कमी के कारण उन्हे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए विधायक सुश्री सिंह ने शासन स्तर पर गंभीर पहल की, जिसके परिणाम स्वरूप यहां एमबीबीएस डाक्टर के रूप मे डॉ. शिव प्रजापति की पदस्थापना हुई है। स्थानीय नागरिकों ने इस सौगात के लिये विधायक मीना सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।