वीडियोग्राफी की मांग के चलते रूका डाक्टर का पीएम

वीडियोग्राफी की मांग के चलते रूका डाक्टर का पीएम

शासकीय आवास मे मृत मिले थे डॉ. राहुल, आज होगी कार्यवाही

बांधवभूमि न्यूज, रामाभलिाष

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
जनपद क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताला मे पदस्थ डॉ. राहुल वर्मा का पोस्टमार्टम रविवार को नहीं हो सका। बताया गया है कि परिजनो द्वारा मृतक के पीएम की वीडियोग्राफी कराये जाने की मांग के कारण इसे रोका गया है। जानकारों के मुताबिक इसके लिये कलेक्टर की विधिवत अनुमति आवश्यक है। जिसके उपरांत एसडीएम अथवा तहसीलदार की उपस्थिति मे शव का पीएम कराया जायेगा। जबकि पुलिस इस समूची कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेगी। गौरतलब है कि डॉ. राहुल वर्मा रविवार की सुबह अपने शासकीय आवास मानपुर मे मृत पाये गये थे। सूत्रों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे रूम पार्टनर ने डॉ. वर्मा को बिस्तर से गिरा हुआ पाया। उस वक्त तक उनकी सासें थम चुकी थीं। जिसके बाद आनन-फानन मे पहले मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर तथा उसके बाद जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर कुछ ही देर मे मृत डॉक्टर के परिजन भी उमरिया पहुंच गये। जिनके द्वारा डॉ. राहुल की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए पीएम की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने की मांग की गई। समझा जाता है कि आज वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *