विजयपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

विजयपुर घटना को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के विजयपुर एवं बुधनी मे संपन्न उप चुनाव के दौरान हुई घटनाओं के विरोध मे मंगलवार को स्टेशन रोड पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया एवं राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीते दिनो हुए विधानसभा उपचुनावों मे भाजपा नेताओं ने सरकार के इशारे पर जम कर उत्पात मचाया। उनके द्वारा मतदाताओं मे भय का वातावरण निर्मित किया गया। जिससे कई लोग मतदान से वंचित रह गये। इतना ही नहीं असमाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सांथ ही दलित समाज के लोगों के साथ मारपीट की और उनकी फसलों मे आग लगा दी। इससे यह साबित होता है कि भाजपा लोकतंत्र एवं दलित विरोधी पार्टी है। इन घटनाओं के विरोध मे कांग्रेस ने जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमे इन घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई है।

कांग्रेस ने महारानी लक्ष्मी बाई और स्व. इंदिरा जी को दी श्रद्धांजली


बांधवभूमि, उमरिया
महान वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर गत दिवस कांग्रेस द्वारा उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। इस मौके पर स्थानीय गांधी चौक मे एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे शौर्य की प्रतीक महारानी लक्ष्मीबाई तथा स्वाभिमान का पर्याय, लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी को सादर नमन कर राष्ट्र के निर्माण मे उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पाली प्रमोद उपाध्याय, अमृतलाल यादव, लालबहादुर सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, सेवादल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, रघुनाथ सोनी, गौरीशंकर प्रजापति, श्रीमती रामायणवती कोल, संजय पाण्डेय, शकुंतला धुर्वे, रेखा सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, मयंक प्रताप सिंह, मिथलेश राय, राजीव सिंह बघेल, मो.आजाद, सतवंत सिंह, मुकेश प्रताप सिंह, पीएन राव, ओमप्रकाश सोनी, अवधेश राय, संदीप यादव, खुर्रम शहजादा, प्रहलाद यादव, किशोर सिंह, शिव शर्मा, सोमचंद वर्मा, उमेश कोल, लक्ष्मी गुप्ता, करन सिंह, साजिद खान सहित बडी संख्या मे कांग्रेसजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *