बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। विद्युत वितरण केंद्र करकेली अंतर्गत ग्राम सकरवार के बाशिदों को बीते कई दिनो से विद्युत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध मे मण्डल के अधिकारियों के समक्ष बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं नहीं की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि लो-वोल्टेज के कारण गांव के बिजली उपकरण और पंप नहीं चल पा रहे हैं। सकरवार मे कई सालों से एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जबकि लोड काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से इसमे बार-बार ट्रिपिंग हो जाती है। सांथ ही केबल भी जल जाता है। बिजली की दिक्कत के कारण बच्चों की पढ़ाई, व्यापार और खेती चौपट हो चुकी है। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से गांव मे उच्चक्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।
लोड नहीं ले रहा सकरवार का ट्रांसफार्मर
Advertisements
Advertisements