लोगों मे महामारी का खौफ
सोशल मीडिया की अफवाहों ने बढ़ाई बेचैनी, असरदार रहा लॉकडाउन
उमरिया। देश मे बढ़ते कोरोना मे मामलों और सोशल मीडिया मे इसे लेकर वायरल हो रही अफवाहों ने जिले के लोगों को भी खौफजदा कर दिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनो से फेसबुक और वाट्सएप्प पर मर्चुरी मे पड़ी लाशों और सामूहिक अंतिम संस्कार से जुड़ी तरह-तरह की वीडियो तेजी से वायरल की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें प्रदेश के कुछ शहरों की हैं। हलांकि ये वीडियो वास्तव मे कहां के और कब के हैं, इसे लेकर कोई पक्की जानकारी किसी के पास नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की अफवाहें फैलाना और बिना तथ्य के सोशल मीडिया पर वीडियो अथवा तस्वीरें शेयर करना अपराध हैं। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
अफवाह फैलाने वाले होंगे दण्डित
कोरोना एक संक्रामक बीमारी है, परंतु सावधानी, सतर्कता और वैक्सीनेशन करा कर इससे बचा सकता है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कोई भी भ्रामक जानकारी या अफवाह प्रसारित करने तथा इसे शेयर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
संजीव श्रीवास्तव
कलेक्टर, उमरिया
बाजारों मे पसरा रहा सन्नाटा
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की चैन को तोडने के लिये जिले मे शुक्रवार 6 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक घोषित लाकडाउन प्रभावी और पूरी तरह सफल रहा। इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष समस्त दुकानें बंद रही। बंदी का पालन कराने नगर के प्रमुख चौक, चौराहों पर दिन भर पुलिस बल तैनात रहा। लाकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल स्वयं सडकों पर उतरे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।