बेंचने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी, बरामद हुआ 8 लाख कीमती सामान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर से गायब हुई टीबी रोग की जांच मशीन अंतत: बरामद कर ली गई है। इस मामले मे पुलिस ने लैब टेक्नीशिन और भृत्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गत 25 मार्च 2023 को स्वास्थ्य केन्द्र के लैब मे स्थापित टू नाट मशीन अचानक गायब हो गई थी। जिसकी सूचना डॉ. विवेक कुमार मेडीकल ऑफिसर द्वारा पुलिस को दी गई। उन्होने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर मे टीवी रोग जांच हेतु टू नाट मशीन प्रयोगशाला मे संधारित थी। मशीन को लैब टैक्निशियन भजनलाल सिंह द्वारा संचालित किया जाता था। उसी ने मशीन चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने आरोपी लैब टैक्निशियन भजन लाल सिंह के विरूद्ध धारा 409 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा यह खबर दी गई कि स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर का भृत्य नागेन्द्र द्विवेदी कोई मशीन 2 लाख रूपये मे बेचने की फिराक मे है। जिसके बाद पुलिस ने भृत्य से पूछताछ की तो उसने लैब टैक्निशियन भजन लाल सिंह के साथ मिलकर मशीन का गबन करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 8 रूपये मूल्य की टू नाट मशीन बरामद कर ली है।
लैब टेक्नीशियन ने ही चुराई थी अस्पताल की मशीन
Advertisements
Advertisements