लाश की जेब मे मिली हजारों की नगदी

लाश की जेब मे मिली हजारों की नगदी

खण्डहर से बरामद शव की हुई शिनाख्त, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका

बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी

मानपुर। नगर के पुराना बाजार क्षेत्र मे शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे मिले युवक के शव की शिनाख्त अमर सोनी पिता हरप्रसाद निवासी नामदेव मोहल्ला मानपुर के रूप मे हुई है। इसे लेकर शहर मे चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जाता है कि अमर सोनी नगर के थाना परिसर के आसपास बना रहता था। पुलिस वाले उसे चाय-नास्ता लाने जैसा कोई छोटा-मोटा काम बताते, जिसे वह करता रहता। इसी मे उसका जीवन-यापन होता था। करीब 16 दिन पूर्व अचानक युवक गायब हो गया था। परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब कहीं भी उसका पता नहीं चला तो घटना की सूचना 27 अगस्त के दिन पुलिस को दी गई। शनिवार को पुराना बाजार इलाके के एक खण्डहर से तेज बदबू आने पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हे झाडिय़ों के नीचे एक शव दिखाई दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर मानपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इसी बीच अमर सोनी के परिवारजन भी वहां आये और मृतक की चप्पल और कपड़ों से उसकी पहचान कर ली। तलाशी के दौरान मृतक के पेंट से 40 हजार 150 रुपए बरामद हुये।

साक्ष्यों को खंगालने मे जुटी पुलिस
एक ओर जहां मृतक के परिजनो उसके हत्या की आशंका जताई है, वहीं स्थानीय लोगों को भी यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। उनका मानना है कि एक हष्टपुष्ट व्यक्ति का अचानक लापता हो जाना, फिर उसका शव खण्डहर मे झाडिय़ों के नीचे मिलना कोई साधारण बात नहीं है। मृतक की पेंट से बरामद 40 हजार रूपयों ने इस शंका को और भी बढ़ा दिया है। आखिर अमर सोनी के पास इतनी रकम कैसे आई। उसकी मृत्यु किन परिस्थितियों मे हुई और वह यहां कैसे पहुंचा। पुलिस इन सारे सवालों का हल तलाशने मे जुट गई है। समझा जाता है कि मृतक के फोन कॉल डिटेल, उसके संपर्कों से पूंछताछ, शव के पीएम और फॉरेंन्सिक रिपोर्ट आदि साक्ष्य सामने आने के बाद ही इस रहस्य से परदा उठ सकेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *