लापरवाही और अनुशासनहीनता पर जनशिक्षक निलंबित
बांधवभूमि,मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा अनुशासनहीनता करने वाले जन शिक्षक अमरपुर श्रवण तिवारी को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ द्वारा शुक्रवार को मानपुर स्टेडियम मे एक शिविर का आयोजन किया गया था। इसी दौरान जन शिक्षक से प्रपत्र मे जानकारी मांगी गई थी, जो कि उसके द्वारा उपलब्ध नही कराई गई। इतना ही नहीं जन शिक्षक तिवारी ने स्रोत समन्वयक को फोन पर अपशब्द भी कहे। जिसकी शिकायत पर पहले उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिसका जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।