लापरवाह संचालक होंगे ब्लैक लिस्ट

कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
शासन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने जिले मे ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड स्तर पर आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस इस कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो स्थान शिविर हेतु चिन्हित किए गए है, उनकी जानकारी आम जनता को दें। शिविर स्थल पर हितग्राहियों की बैठक, पेयजल, छाया, आवश्यक उपकरण बिजली तथा इंटरनेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन पंचायतों या वार्डो मे आईडीक्रिएशन का कार्य नही हो पाया है, वहां प्राथमिकता से आईडी क्रिएट करने का कार्य कर लिया जाय।
कार्य न करने वालों की सूची भेजें
सभी शिविर स्थलों मे फ्लैक्स लगाये जांय। आवेदन पत्र भरने का कार्य प्रात: 8 बजे से सायं 9 बजे तक किया जा सकता है। उन्होने कहा कि कियोस्क, सीएससी तथा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई केवाईसी करने का कार्य निरंतर जारी रखा जाय। जिन सीएससी संचालकों द्वारा लाड़ली बहना योजना का कार्य नही किया जा रहा हो, उनकी सूची तैयार कर संबंधित सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यवाही हेतु अग्रेषित करें ताकि उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा सके।
आधार का पंजीयन और अपडेशन
कलेक्टर ने बताया कि जिनके पास आधार नहीं हैं, उनके लिये पंजीयन की व्यवस्था की गई हे। उन्होने कहा कि जिले मे संचालित 30 आधार केन्द्रों मे पंजीयन के अलावा आवश्यकतानुसार अपडेट भी कराया जाय। इसके प्रगति की नियमित जानकारी जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस के माध्यम से केंद्रवार प्रस्तुत की जाय। आधार केन्द्रों मे लाड़ली बहना योजना से संबंधित बैनर लगाये जांय। कलेक्टर ने कहा कि यह शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल तथा वीसी के माध्यम से सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक प्रबंधक लोक सेवा गारंटी सहित समग्र अधिकारियों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *