लाड़ली बहना योजना के भरे गये 63266 आवेदन

बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 63266 आवेदन भरे गये हैं। जिसमे जनपद पंचायत करकेली मे 24205, जनपद पंचायत मानपुर मे 19490, जनपद पंचायत पाली मे 7617, नगर पालिका परिषद पाली मे 2238, नगर पालिका परिषद उमरिया मे 3425, नगर परिषद चंदिया मे 2023, नगर परिषद मानपुर मे 2329 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद मे 1939 आवेदन शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डो मे योजना के आवेदन भरवाये जा रहे हैं। इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड, हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
दी गई योजना की जानकारी
महिलाओ के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संचालित की गई है। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। करकेली जनपद पंचायत के ग्राम घुलघुली मे रैली निकाल कर योजना की जानकारी दी गई। इसी तरह नगरीय निकाय मे महिलाओं द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी देने के सांथ हेतु फार्म भरने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *