लाडली लक्ष्मी योजना से चिंता की लकीरे हुई समाप्त

पलक अग्रवाल ने लाडली लक्ष्मी योजना का मिलने पर मामा को किया धन्यवाद ज्ञापित
बांधवभूमि, उमरिया
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रदेश मे फलीभूत हो रही है। जिसको अन्य राज्यों ने भी अपनाया है। योजना का लाभ पाने वाले माता-पिता अपनी बेटी के सुनहरे भविष्य एवं पढ़ाई को लेकर अपने आपको चिंता मुक्त महसूस कर रहे हैं। जिससे उनके चेहरे पर चिन्ता की लकीरे भी दूर हो गई है। लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित पलक अग्रवाल माता विमला अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई चंदिया से पूरी की । 12 वीं मे 75 प्रतिशत अंक से होने के बाद वर्तमान मे तिरूपति बालाजी पैरामेडिकल कॉलेज मे अध्ययनरत है। हमारे मामा जी एवं प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना से कॉलेज मे प्रवेश के दौरान मिली 12500 रूपये के कारण ही मैं अपनी पढ़ाई जारी रख पा रही हूं। मैं बड़ी होकर लैब टेक्नीशियन बनंूगी। उन्होनें मामा एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रगति पथ पर अग्रसर हैं ग्रामीण महिलाएं
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं, बहन, बेटियों के बेहतर जीवन के लिए संकल्पित है। प्रदेश सरकार इसी सोच के साथ महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा मे आगे बढ़ रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्य मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के स्व सहायता समूहों का गठन कर उनकी क्षमता के अनुसार कौशल प्रशिक्षण एवं बैंक लिंकेज कराने से उमरिया जिले मे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं लगातार नये आयाम जोड़ती जा रही है। ग्राम डोंडका निवासी सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि समूह मे 15 महिलाएं है। सीमा श्रीवास्तव समूह की सचिव हैं । समूह की महिलाओं के द्वारा मनिहारी, पशुपालन, कृषि कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही समूह की दीदीयों के द्वारा पंचायत मे सब्जी उत्पादन का कार्य, देवरण्य योजना के तहत औषीधीय पौधें तथा स्कूली विद्यार्थियों के गणवेश बनाने का कार्य किया गया है। सीमा श्रीवास्तव का कहना है कि समूह से जुडऩे के बाद महिलाएं आत्म निर्भर बन चुकी है। सभी महिलाएं माह में 10 हजार रूपये तक की आय अर्जित कर रही है और परिवार का बेहतर संचालन कर रही है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *