जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अपील, निवास मे सुनीं नागरिकों की समस्या
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस अपने निवास पर जिलेवासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस मौके पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया है कि गत 25 मार्च से प्रदेश मे मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो गया है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु आवेदन भरे जा रहे हैं। यह साधारण कार्य नहीं, अपितु महिलाओं का जीवन बदलने का मिशन है। सुश्री सिंह ने उपस्थित जनों को लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि नगरीय निकाय मे वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्राम स्तर पर शिविर लगाये जा रहे हैं। सभी पात्र महिलायें शिविर मे पहुंच कर अपना आवेदन करें एवं लाड़ली बहना योजना का लाभ उठायें। योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।
लाडली बहना योजना का लाभ उठायें महिलायें
Advertisements
Advertisements