शहर मे टला बड़ा हादसा, दो मोटर साईकिलें चकनाचूर
बांधवभूमि, उमरिया
बीते दो दिनो से जिले मे हो रही बारिश के चलते बिजली व्यवस्था एक बार फिर बाधित हुई है। कल दोपहर मे नगर के सोनू लाज के पास खड़ा लिपटिस का पेड़ अचानक बिजली की लाईन से टकराता हुआ धराशाई हो गया। इससे विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। जिस समय यह हादसा हुआ, पेड़ के नीचे काफी लोग खड़े थे। यहीं पर कई छोटी-छोटी सब्जियों की दुकाने हैं। जहां भीड़-भााड़ बनी रहती है। गनीमत यह रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हलांकि नीचे खड़ी दो मोटरसाईकिलें चकनाचूर हो गई।
लाईन से टकराता हुआ गिरा पेड़
Advertisements
Advertisements