बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लदेरा मे बिजली समस्या को लेकर गत दिवस कांग्रेस सेवादल द्वारा अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व मे मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस गांव का भ्रमण करते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचा, जहां एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि विद्युत मण्डल के अधिकारियों द्वारा मनमानीपूर्वक गांव की बिजली काट दी गई है। जिससे वहां पेयजल संकट निर्मित हो गया है। बिजली के आभाव मे किसान और आम नागरिक परेशान हैं। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय करना बंद कर दे अन्यथा उसे जनता के भयंकर आक्रोष का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष पीएन राव, किशोर सिंह, राजेन्द्र महोबिया, शंकर सिंह, बिंदू बैगा, मुन्ना बैगा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
लदेरा गांव मे निकला कांग्रेस सेवादल का मशाल जुलूस
Advertisements
Advertisements