मुंबई । पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज करवा रही स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. वेंटिलेटर से करीब 6-7 दिन से हटाने के बाद एक बार फिर से उन्हें डॉक्टरों ने शनिवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है. शनिवार शाम लता मंगेशकर के डॉक्टर ने उनकी सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर का इलाज जारी है और वो फिलहाल प्रोसिजर्स को टॉलरेट कर रही हैं. इससे पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने बताया था कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर हैं. वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगी. लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है। शनिवार को हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे वहां रहने के बाद वापस लौट गए. उधर 92 साल की लता मंगेशकर की प्रवक्ता ने कहा था कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है। हालांकि एक बार फिर हालात बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है. ज्ञात हो कि लता मंगेश्कर को पिछले महीने 8 जनवरी को कोरोना और निमोनिया होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टर प्रतीत समदानी उनका इलाज कर रहे हैं जो फेंफड़ों के मामलों में विशेषज्ञ हैं।
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त
Advertisements
Advertisements