लोकसभा निर्वाचन के लिये एमसीएमसी का गठन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पेड न्यूज, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंट मीडिया से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु जिला स्तरीय सर्टिफिकेशन तथा मानीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा संदेहास्पद पेड न्यूज के प्रकरणों को चिन्हांकित कर कार्यवाही की जाएगी। कमेटी मे 89 बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के लिए रूजदा खान क्रीडा प्रभारी अधिकारी आदिवासी विकास, शेख मुल्ताज उपयंत्री सर्व शिक्षा अभियान उमरिया एवं 90 मानपुर के लिए चंद्रशेखर शुक्ला सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद उमरिया, सोहन लाल सारीवान भृत्य महिला एवं बाल विकास तथा महिपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता महिला एवं बाल विकास विभाग शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनो कमेटियों को निर्देशित किया है कि सहायक संचालक जनसंपर्क के समन्वय से नियत समय पर उपस्थित होकर जिला स्तरीय प्रमाणीकरण और अनुश्रवण समिति के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।