ब्यौहारी पुलिस ने घेराबंदी कर की धरपकड़, दो के खिलाफ मामला दर्ज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। छत्तीसगढ़ से शहडोल होते हुए यूपी जा रहे बेशकीमती लकड़ी परिवहन करते एक ट्रक अवैध लकड़ी ब्यौहारी पुलिस ने थाने के पास घेराबंदी कर पकड़ा है। और जब जांच कीया तो उसमें सरई व इमारती की लोड थी, पुलिस ने लकड़ी लोड ट्रक को जब्त कर थाने लाई। ट्रक चालक सहित ट्रक मालिक के खिलाफ़ मामल दर्ज कर चालक कोबगिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई लकड़ी व ट्रक की कीमत पुलिस ने ३० लाख रुपए आंकी है। ब्यौहारी थानां क्षेत्र में लाखो की बेशकीमती लकड़ी तस्करी का मामला आया है। मिली जानकारी अनुसार ब्यौहारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनकपुर (छ.ग.) से जयसिंहनगर होकर ब्यौहारी से इलाहाबाद (उ.प्र.) ले जा रहे बेशकीमती लकड़ी लोड ट्रक को ब्यौहारी थाने के सामने से ट्रक क्रमांक एम.पी. १९ एचए २१५३ को पकड़ा , पकड़े गए ट्रक में १४ नग मोटी- मोटी सरई की इमारती लकड़ी मिली , ट्रक चालक ट्रक मे लोड सरई की लकड़ी की परिवहन करने के संबंध मे पुलिस ने दस्तावेज मांग करने पर चालक के पास कोई दस्तावेज नही था, बिना बिल्टी के ट्रक क्रमांक एम.पी.१९ एचए २१५३ मे जंगल से चोरी की १४ नग मोटी सरई की इमारती लकड़ी लोड कर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया है। जो मौके मे ट्रक के चालक सुनील कुमार खैरवार के कब्जे से ट्रक कीमती करीब बीस लाख रूपये को एवं ट्रक मे लोड १४ नग सरई की इमारती लकड़ी कीमती करीब दस लाख रूपये को जप्त कर ब्यौहारी पुलिस ने ट्रक चालक सुनील कुमार खैरवार पिता रामसुमिरन खैरवार उम्र ३८ वर्ष निवासी ग्राम खाममडांड़ थाना ब्यौहारी एवं वाहन ट्रक मालिक लक्ष्मी प्रसाद राय निवासी गली नं.१ चांदमारी रोड दवारी सतना के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा ३७९,४१४ ता.हि.एवं ५/१६ म.प्र.वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम १९६९ का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
लकड़ी लेकर छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश जा रहा ट्रक पकड़ाया
Advertisements
Advertisements