मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत मगधी रेंज की पठारी बीट मे कल एक बाघ के हमले मे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम मालती बाई पति बिशाली बैगा 60 निवासी ग्राम पठारी बदरेहल बताया गया है। जानकारी के अनुसार मालती बाई सोमवार की सुबह जंगल लकड़ी बीनने गई थी, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। शाम को जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनो ने उसकी पतासाजी शुरू की। इसी दौरान मृतिका की लाश अमराडाड़ हार मे पाई गई। घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की व्यवस्था की गई। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई है।