लाऊड स्पीकर बंद, 19 अप्रेल को डाले जायेंगे वोट
लोकसभा चुनाव का काउंट डाऊन शुरू, बाहरी नागरिकों बाहर जाने के निर्देश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
लोकसभा चुनाव मे अब महज कुछ घंटे ही शेष रह गये हैं। पहले चरण मे 19 अप्रेल को अन्य सीटों के सांथ ही शहडोल संसदीय क्षेत्र मे मतदान होना है, लिहाजा बुधवार शाम से लाऊड स्पीकरों से प्रचार थम गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार वोटिंग से 48 घंटे पूर्व बाहरी मतदाताओं को संबंधित विधानसभा क्षेत्र छोडऩा होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति और व्यवधान उत्पन्नन न हो यह सुनिश्चित करने जिले मे बाहर के निर्वाचन क्षेत्रों से आये राजनैतिक व्यक्ति एवं पार्टी कार्यकर्ता, जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं, और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। वे मतदान प्रारंभ होने के 48 घंटे पूर्व उस क्षेत्र से हट जायें ।
आज पॉलीटेक्निक कॉलेज मे मतदान सामग्री का वितरण
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
लोकसभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र 89 बांधगवढ एवं 90 मानपुर के मतदान दलों को सामग्री का वितरण आज 18 अप्रैल को प्रात: 6 बजे से शासकीय पालीटेक्निक कालेज उमरिया से किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मतदान पश्चात दोनो विधानसभाओं के मतदान दलों द्वारा 19 अप्रैल सायं 7 बजे से शासकीय पालीटेक्निक कालेज मे सामग्री जमा की जायेगी। इस हेतु विधानसभावार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने कहा है कि बांधवगढ विस क्षेत्र के कर्मचारी 19 अप्रैल की सायं 5.30 बजे एवं मानपुर के कर्मचारी सायं 6 बजे सामग्री वितरण स्थल पर उपस्थित होकर सहायक रिटर्निग आफीसरोंके निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करें।