लंबे इंतजार के बाद क्षमता से अधिक जल भराव, खोले गए बाणसागर 3 गेट

बांधवभूमि, शहडोल। जलस्तर बढ़ने के कारण बाणसागर डैम के कुल तीन रेडियल गेट खोल दिए गए हैं। इधर बीते दिनों हुई वर्षा के कारण जब क्षमता से अधिक पानी इसके जलाशय में जमा हो गया, तब बुधवार की दोपहर 12  डैम के तीन गेट खोले जाने से लगभग 5 सौ क्यूमेक्स पानी की निकासी हो रही है, जिससे बाणसागर डैम से जुड़ी सोन नदी में जलप्रवाह काफी बढ़ गया है। इसलिए डैम प्रबंधन ने अलर्ट जारी लोगों को सोन नदी से दूर रहने की हिदायत दी है। बाणसागर डैम में जलस्तर फिलहाल 341.64M क्षमता से अधिक भराव होने के कारण डैम के 3 गेट खोला गया है। इस डैम के जलाशय का पानी 1 मीटर ऊँचाई तक खोला गया है। जिसके चलते 627 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा । बाणसागर डैम के ज्यादा गेट खोलने से सोन नदी का जल्स स्तर बढ़ जाने से बिहार में बाढ़ कि स्थित निर्मित हो सकती है।  बाणसागर डैम के तीन रेडियल गेट खोले जाने से सोन नदी उफान पर आ गई है। नदी तट स्थित इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है। इसलिए लोग सतर्क रहने की पहले ही हिदायत दी गई है । सोन नदी के आसपास रहने वाले लोगों को जलधारा के निकट नहीं जाने का आग्रह किया गया है। डैम का गेट खोले जाने से पहले सोन नदी के आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क करने के लिए  जिला प्रशासन सहित निकटवर्ती औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन को भी सूचित कर दिया गया था। बताया कि जलस्तर बढ़ने के कारण अगर लोग नदी के पास जाएंगे तो उसकी चपेट में आ सकते हैं।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *