रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, पांच की मौत, चार गंभीर

हाथरस। उप्र के हाथरस जिले में मंगलवार दोपहर रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसा आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर कपूरा चौराहे पर मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हादसे के वक्त ई-रिक्शा पर चालक समेत नौ लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर डीएम अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। फिलहाल चार लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। बस में बैठी सवारियों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर सवारियां लेकर एक ई-रिक्शा जा रहा था। ई-रिक्शे पर चालक समेत नौ लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने जैसे ही रोड क्रॉस करने के लिए ई-रिक्शा आगे बढ़ाया तो खतौली डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रिक्शा पलट गया। सवारियां छिटक कर दूर जा गिरीं। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि सात घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीन लोगों ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों में पप्पू निवासी व उसकी बेटी वंदना नगला कांच, जाकिर निवासी गांव खोड़ा सहपऊ, अशीक अली पुत्र अल्लहनुर निवासी गांव खोड़ा सहपऊ और रशीद पुत्र अरशद निवासी सादाबाद हाथरस शामिल हैं। जबकि घायलों में सुजैन पुत्री प्रताप खां निवासी गांव कोटा, अंजली पुत्री इशरार निवासी गांव कोटा, सौरभ निवासी नगला कांच और ई-रिक्शा चालक मानवीर सिंह पुत्र राजन सिंह निवासी नगला लच्छि शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *