रोड से फिसल कर खाई मे गिरी बाईक, एक की मौत
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरी मे गत दिवस हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम रामचरण 23 निवासी ग्राम बकेली बताया जाता है। जो बाइक पर अपने एक सांथी रामस्वरूप 35 निवासी ग्राम डोंडका के सांथ जा रहा था। इसी दौरान डामर प्लांट के समीप उनकी मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई मे जा गिरी। दुर्घटना मे वाहन चला रहे रामचरण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद 100 डायल व पुलिस टीम मौके पर पंहुची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पीएम आदि कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।
रोड से फिसल कर खाई मे गिरी बाईक, एक की मौत
Advertisements
Advertisements