बाघ के हमले मे मौत की जताई जा रही आशंका
उमरिया। जिले के पाली-बन्नौदा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक तेंदुए का शव पाया गया। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत रिजर्व फ ारेस्ट के कंपार्टमेंट नंबर आर 578 मे मृत तेंदुआ देखे जाने पर इसकी जानकारी वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि बाघ से हुए संघर्ष में तेदुंए ने अपनी जान गवांई है। विभागीय टीम ने विशेषज्ञ डाक्टरों से तेंदुए के शव का पोस्ट मार्टम कराने के उपरांत घटना स्थल पर ही शव का दहन करवा दिया। स्थानीय लोगों ने भी आसपास के इलाके मे बाघ के मौजूदगी की बात कही है। इससे यही अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ और तेंदुए का आमना-सामना होने के कारण यह घटना घटित हुई है।