शहडोल। जिले के अन्तिम छोर ब्यौहारी तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौरी के ग्राम निमिहा से उपस्वास्थ्य केन्द्र बुड़वा व प्राथमिक शाला निमिहा तक रोड नही होने से ग्रामीणों को व बच्चों को स्कूल जाने में हो रही समस्या का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी नुसार ग्राम पंचायत चौरी के *ग्राम निमिहा से उपस्वास्थ्य केन्द्र बुड़वा व प्राथमिक शाला निमिहा तक की रोड बनाने की समस्या को लेकर समय-समय पर ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराते आ रहे है लेकिन आज तक रोड बनाने को लेकर न ही पंचायत से जनपद तक कोई ध्यान दे रहा है और न ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है यहाँ तक कि कई बार ग्राम पंचायत चौरी के रोजगार सहायक श्रीराम तिवारी को इस रोड के कीचड़ से निजात पाने के लिए मुरुम डालने के लिए भी कहा गया तो उनके द्वारा कहा जाता है कि आप सभी गांव वाले ऊपर से परमिशन ले आओ तो हम यहां रोड बनवा देंगे वही दूसरी ओर यदि सही तरीके से उच्चाधिकारियों द्वारा इस पंचायत के सभी कारनामों की जाँच करवा लिया जाए तो यहाँ के भ्रष्टाचार के आँकड़े जिले में अव्वल होंगे।इस रोड से लगभग 8-10 गाँव जैसे निमिहा, अमिलहा, चौरी, जनकपुर, बैरिहाई, सथनी, क्युटिहा, दुर्गापुर के लोग अपने इलाज व महिलाओं की डिलिवरी के लिए इसी रोड से निकलते है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लोग पैदल सही ढंग से नही चल पाते है तो ऑटो में जा रही प्रसूताओं को कितनी समस्या होती होगी ये मुद्दा विचारणीय है। निमिहा गाँव के लोगो का कहना है कि चाहे अब कोई भी चुनाव आएगा अब रोड नही तो वोट नही का नारा लगाते हुए सभी ग्रामवासी कहते है कि जब यह रोड चलने लायक ही नही है इसलिए क्यों न इस रोड में खेतों की तरह इसमें भी रोपा लगा दिया जाए।
Advertisements
Advertisements